
गुड्डू यादव@मुंगेली । जिले के अतर्गत आने वाले कई गावों मे खंड वर्षा हो रही है जिसके चलते खेतो मे धान की फ़सल को पर्याप्त मात्र मे पानी नहीं मिलने से धान के फ़सल को नुकसान होने की आशंका है और धान को पानी देने के लिए खेतो मे बोरवेल्स से पानी की सिचाई की जा रही है जिसके चलते गावो मे वोल्टेज पर्याप्त मात्रा मे नहीं मिल पा रहा है ऊपर से बिजली विभाग द्वारा कटौती किये जाने से उस क्षेत्र के ग्रामीणों मे काफ़ी नाराजगी देखी जा रही है।
मुंगेली जिला अंर्तगत धपई सब स्टेशन के चिरहुला फीडर अन्तर्गत आने वाले गांवो में अघोषित अत्यधिक बिजली कटौती को बंद कराने एवं तीनों फेस लाइन चालू कराने हेतु कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी और कार्यपालन यंत्री मुंगेली को किसानों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया, 7 दिनों में कार्यवाही न होने की स्थिति में रायपुर रोड चिरहुला में चक्काजाम किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी।