सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: रिश्वतखोर पटवारी! बिना रिश्वत लिए ना जमीन की नाप…ना चलाता है कागज पर कलम…अब ग्रामीणों ने खोला मोर्चा…Video

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) शहर से सटे ग्राम पंचायत डिगमा में पदस्थ एक पटवारी पर ग्रामीणों ने रिश्वत लेकर काम करने का गंभीर आरोप लगाया है। पटवारी के इस काले कारनामे से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है।

(Ambikapur) ऐसा ही एक मामला शहर से सटे ग्राम पंचायत डिगमा में देखने को मिला है। ग्राम पंचायत डिगमा में देव प्रसाद मिंज पटवारी के पद पर पदस्थ हैं। जब से पटवारी देव प्रसाद मिंज ने अपने कार्यभार को संभाला है तब से ग्राम डिगमा के ग्रामीण पटवारी के कारनामे से त्रस्त हैं। 

Arrest: जहां करता था काम…उसी घर से ले उड़ा लाखों का सामान…मगर अब पहुंचा सलाखों के पीछे….Video

(Ambikapur) ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी बिना रिश्वत लिए जमीन की नाप तो क्या एक कागज पर कलम भी नहीं चलाता है। पटवारी ने हर कार्य के लिए एक निश्चित रकम तय किया है। 

Bijapur: अब बढ़ेगा हितग्राहियों का आय, डिप्टी कलेक्टर ने बनाया ये प्लान, पढ़िए

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पटवारी जमीन के सीमांकन व बटवारे के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग करता है। कई ग्रामीणों ने अपना काम करवाने के लिए पटवारी को रिश्वत भी दिया लेकिन अधिक पैसे की लालच में पटवारी ने ग्रामीणों का काम भी नहीं किया। 

यही नहीं पटवारी देव प्रदास मिंज अपने आप को नेताओं का करीबी बताकर  ग्रामीणों पर रौब भी झाड़ता था। वही पटवारी के इस काले कारनामे से तंग आकर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और पटवारी के  खिलाफ कार्यवाही कर उसे हटाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button