Chhattisgarh: फिर इन जिलों में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 1518 नए मरीज, 16 मरीजों ने तोड़ा दम, देखिए किस शहर में मिले कितने मरीज

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू है। हर रोज मरीजों के डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आज 1518 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2.52 लाख से अधिक हो चुकी है। (Chhattisgarh) पिछले 24 घंटे में 16 मरीजों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 3,054 मरीजों की मौत हो चुकी है।
(Chhattisgarh) गुरुवार को 1859 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। प्रदेश अब तक 2 लाख 30 हजार 238 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 346 है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 101
राजनांदगांव- 102
बालोद- 74
बेमेतरा- 22
कवर्धा- 27
रायपुर- 210
धमतरी-125
बलौदाबाजार-90
महासमुंद- 56
गरियाबंद- 11
बिलासपुर- 127
रायगढ़- 95
कोरबा- 137
जांजगीर- 64
मुंगेली- 10
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 09
सरगुजा- 53
कोरिया- 27
सूरजपुर- 40
बलरामपुर- 17
जशपुर- 07
बस्तर- 20
कोंडागांव- 49
दंतेवाड़ा- 06
सुकमा-03
कांकेर- 21
बीजापुर- 07
अन्य राज्य-04