क्राईम
Raipur: टिकरापारा इलाके में बड़ी डकैती, मेडिकल कारोबारी को परिवार सहित बंधक बनाकर लूटे 10 लाख से अधिक के जेवर, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर। टिकरापारा इलाके में बड़ी डकैती का मामला सामने आया हैं. देर रात साईं वाटिका में परिवार को बंधक बनाकर डकैतों ने घटना को अंजाम दिया हैं. 10 लाख से अधिक के जेवर लूटकर डकैत भाग निकले। घटना की जानकारी सुबह होने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के आला अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे हैं.
जानकारी के मुताबिक मेडिकल कारोबारी दिनेश साहू के घर पर देर रात 6 से सात हथियारबंद डकैतों ने घटना को अंजाम दिया. घर में दिनेश साहू के साथ उनकी पत्नी और बच्चे को बंधक बनाकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.