ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

IND vs NZ टी-20: रायपुर में स्टूडेंट टिकट आज से बिक्री, सुरक्षा-भोजन पर सख्ती; दूसरे राज्यों के बजाए प्रदेश में टिकट महंगे

रायपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला होगा।

स्टूडेंट टिकट की बिक्री आज (16 जनवरी) सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। स्टूडेंट टिकट 800 में उपलब्ध हैं और एक ID पर केवल एक स्टूडेंट को ही टिकट मिलेगी। अन्य कैटेगरी की टिकटों की बिक्री गुरुवार शाम 7 बजे से शुरू हुई। 2000 वाली टिकटें छह मिनट में बिक गईं, जबकि 2500, 3000 और 3500 वाली टिकटें अभी भी उपलब्ध हैं।

संघ ने इस बार केवल एक फेज में टिकट जारी की है और मैच के फर्स्ट इनिंग के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एंट्री दोपहर चार बजे से शुरू होगी और सीटें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दी जाएंगी। टिकट रिडीमेशन 18 जनवरी या मैच डे पर संभव नहीं होगा। आपको बता दे, कि टिकट दरों को लेकर भी विरोध जताया जा रहा है।

खेल प्रेमियों का कहना है, कि मेट्रो सिटी में शुमार स्टेडियम में टिकट की कीमत 300 से शुरू होती है और पांच हजार रुपए तक में खत्म हो जाती है। लेकिन प्रदेश के स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शकों को मैच देखने के लिए 25 हजार रुपए तक देना पड़ रहा है।

स्टेडियम में खाने-पीने के दाम तय किए गए हैं। 100 ग्राम समोसा 50, सिंगल पीस सैंडविच 60, बर्गर 80, पॉपकॉर्न कोन 60, पॉपकॉर्न टब 100 और पिज्जा ₹250 में मिलेगा। आइसक्रीम और वेफर्स MRP पर ही उपलब्ध होंगे। विक्रेता अपने कर्मचारियों की टी-शर्ट पर कीमतें दिखाने और स्टेडियम परिसर में मेन्यू बोर्ड लगाने के लिए बाध्य हैं।

टिकट के दाम और स्टैंड की जानकारी

  • ₹800: स्टूडेंट टिकट (अपर-3 स्टैंड), एंट्री गेट नंबर 3 ₹2,000: अपर-2 और अपर-4 स्टैंड, गेट नंबर 2 और 4
  • ₹2,500: लोअर-2, 4, 7, 9 और अपर-1, 5, 6, 10 स्टैंड, गेट नंबर 2, 3, 5, 6, 9 और 10
  • ₹3,000: लोअर-5 और लोअर 6 स्टैंड, गेट नंबर 6, 8 और 11
  • ₹3,500: लोअर-10A और लोअर-10B स्टैंड, गेट नंबर 11
  • ₹7,500: सिल्वर (चौथी मंजिल, बुफे सहित), गेट नंबर 12
  • ₹10,000: गोल्ड (दूसरी मंजिल, बुफे सहित), गेट नंबर 12
  • ₹12,500: प्लेटिनम (पहली मंजिल, बुफे सहित), गेट नंबर 15
  • ₹25,000: कॉरपोरेट बॉक्स (बुफे सहित), गेट नंबर 12 और 15

सुरक्षा को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है। स्टेडियम में 350 से अधिक प्राइवेट बाउंसर्स तैनात किए गए हैं और 45 क्रिकेट संघ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। सभी 13 एंट्री गेट्स पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है। एंट्री गेट्स पर पुलिस, प्राइवेट गार्ड्स और स्टाफ की तिहरी निगरानी होगी।

टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। न्यूजीलैंड की टीम में मिचेल सैंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स और अन्य खिलाड़ी खेलेंगे।

दर्शक केवल अधिकारिक माध्यमों से ही जानकारी लें और सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक जानकारियों पर विश्वास न करें। पिछले मैच में स्टेडियम में विवाद हुए थे, इस बार CSCS इसे रोकने के लिए सभी सुरक्षा और व्यवस्था उपाय लागू कर रहा है।

Related Articles

Back to top button