क्राईम

Raipur: 10 लाख के हीरे पर हाथ साफ, हीरा खरीदने अपने दोस्ते के साथ पहुंचा था चचेरा भाई, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

रायपुर।  (Raipur) राजधानी के भाठागांव चौक के नजदीक एक हीरा व्यवसायी के घर से 10 लाख रुपए के हीरों की चोरी हो गई। चोरी में शामिल तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है व आरोपियों की तलाश कर रही है।

(Raipur) जानकारी के मुताबिक दीपक कुमार सोनी घर से ही हीरे की खरीदी-बिक्री का कार्य करता है। बीते गुरूवार यानी की 7 जनवरी का दीपक का चचेरा भाई सजीव सोनी अपने दोस्तों के साथ हीरा खरीदने पहुंचा।

Bilaspur: “घटना के बाद से खुद को कर रहा अपमानित महसूस”…मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक ने कही ये बात

हीरा दिखाते वक्त उसके चचेरे भाई ने पुराने व्यापारिक लेन-देन को लेकर विवाद शुरू कर दिया। कुछ देर बाद दोनों दूसरे रूम में चले गए। जब बाहर आकर देखा तो उसके चचेरे भाई के साथ आए दोस्त मौके से गायब थे। (Raipur) वहीं संजीव भी धीरे से मौका पाकर निकल लिया। इसी दौरान दीपक का ध्यान बेचे जाने वाले हीरे पर पड़ा। जब तक वो उस रूम में पहुंचा हीरा गायब था। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button