Chhattisgarh

Corona: नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, आज 15 मरीजों ने तोड़ा दम, जानिए मरीजों का जिलेवार आंकड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज प्रदेश में 960 नए कोरोना मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटे में 759 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 15 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।(Corona)  प्रदेश में अब तक 3469 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

रायपुर में आज 170 नये केस आये हैं, जबकि दुर्ग में 99, राजनांदगांव में 58, बालोद में 45, बिलासपुर में 84, रायगढ़ में 69, कोरबा में 60, जांजगीर में 56, सरगुजा और बस्तर में 34-34 मरीज मिले हैं। वहीं रायपुर और बिलासपुर में 3-3 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं धमतरी में दो लोगों की जान गयी है। दुर्ग, महासमुंद में 1-1 लोगों की जान गयी है।

Bilaspur: “घटना के बाद से खुद को कर रहा अपमानित महसूस”…मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक ने कही ये बात

आज 960 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 87 हजार 556 हो गई है। (Corona) वहीं ​अब तक 2 लाख 75 हजार 042 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9 हजार 45 हो गई है।

Related Articles

Back to top button