बिलासपुर

Bilaspur: “घटना के बाद से खुद को कर रहा अपमानित महसूस”…मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक ने कही ये बात

उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर।  (Bilaspur) 4 जनवरी को विधायक शैलेश पांडे और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच विवाद के मामले में 3 वरिष्ठ नेताओं जांच कमेटी ने पीसीसी के निर्देश पर जांच करते हुए बयान लिया गया।

(Bilaspur) इस मामले में विधायक मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा इस पूरी घटना मीडिया में नहीं बतायी जा सकती जो मेरी बात है, मैंने जांच समिति को बता दी है। (Bilaspur) कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने मुझे प्रत्याशी बनाया, बिलासपुर की जनता ने मुझे विधायक बनाया , तो मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान ऐसी घटना निंदनीय है। इस पर में दुखी हूं। और कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग करता हूँ।

BIG BREAKING: धमाके से कांपे लोग, गोदावरी प्लाट में हुआ भयानक ब्लास्ट, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, Video

शैलेश पांडे ने कहा कि पार्टी में अनुशासन का अपना अलग महत्व है। अनुशासन से बढ़कर कोई नहीं होता है। मैं अपने आप को घटना के बाद बहुत अपमानित महसूस कर रहा हूं ।

वही बिलासपुर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष तय्यब हुसैन का कहना है कि कालर पकड़ने जैसी कोई घटना नहीं हुई है जो घटना मेरे साथ हुई है उससे मैंने जांच समिति के सामने रखा है।प्रत्यक्षदर्शी नेताओं ने जांच कमेटी के सामने प्रस्तुत होकर अपना-अपना पक्ष रखा है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ भवन में मौजूद रहे।  कमेटी में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू महामंत्री कैलाश अग्रवाल और पीयूष कोसरे मौजूद थे। घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी है।

पीसीसी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने कहा जो विधायक जी द्वारा जो शिकायत की गई थी। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जांच के लिए आए हैं दोनों पक्षों की बातें सुनी और चर्चा भी की गई है। विधायक जी के साथ जो अव्यवहारिक घटना हुई तो कार्रवाई होगी, निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी का रहेगा।

Related Articles

Back to top button