देश - विदेश

Rain Devastation: भारी बारिश की तबाही, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लैंजस्लाइड, मलबे से 36 लोगों के शव बरामद, दो दर्जन से अधिक लोग फंसे है अब भी, रेस्क्यू जारी

मुंबई। (Rain Devastation) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लैंडस्लाइड की खबर सामने आ रही है. मलबे में दबने से 36 लोगों की मौत हो गई है. महाड़ इलाके में अलग-अलग तीन जगह पर लैंडस्लाइड हुआ है. मलबा गिरने से उसमें कई लोग फंस गए. लोगों को रेस्क्यू कर निकालने की कोशिश जारी है.

(Rain Devastation) खबर आ रही है कि अब तक 36 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है, उनमें से 32 शव एक जगह से तो 4 शव दूसरी जगह से निकाले गए हैं. जबकि दो दर्जन से अधिक लोग फंसे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, अभी तक कुल 15 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण भयावह हालात बन गए हैं. राज्य की स्थिति पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसे हालात को देखते हुए भारी बारिश की परिभाषा भी बदलनी होगी. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर हालात की जानकारी ली थी.

Related Articles

Back to top button