धमतरी

Dhamtari: बारिश ने कही बरपाया कहर, तो कही दिखा दुर्लभ नजारा, लगा पर्यटकों का तांता, देखिए ये वीडियो

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) लगातार भारी बारिश का सिलसिला अब धमतरी में थम गया है. कई दिनों के बाद जिले में सूर्य देवता ने दर्शन दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले के सभी बांध छलकने लगे है. 100 साल पुराना मुरूमसिल्ली बांध पूरी तरह भर चुका है. इसके सभी 32 साईफन गेट खुले हुए हैं. और इसमें से हजारों क्यूसेक पानी गंगरेल बांध में छोड़ा जा रहा है. सोंढुर बांध भी करीब 90 फीसदी भरा हुआ है. पानी की आवक को देखते हुए इसके सभी 5 गेट खोल दिये गए है. 85 फीसदी भर चुके दुधावा बांध के भी 3 गेट खोले गए है.

Kawardha news:इलाज के अभाव में फिर थमीं युवक की सांसें, आखिर कब जागेगा प्रशासन?..देखिए ये वीडियो

(Dhamtari) जबकि गंगरेल बांध अभी 91 फीसदी भरा हुआ है.गंगरेल में पानी की आवक भी अच्छी खासी है.अगर इसी तरह रहा तो आज गंगरेल के भी गेट खोले जा सकते हैं. (Dhamtari) करीब दो साल बाद ऐसा हो रहा है कि ज्यादा बारिश और ज्यादा आवक के कारण बांधो के गेट खोले गए है. इस दुर्लभ नजारे को देखने अब पर्यटक भी बड़ी संख्या में बांधो की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button