Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
रायगढ़

Raigarh: थोड़ा हो जाए सावधान…नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी, कपड़ा फेरी गिरोह वाले घरों की घूम-घूम कर रहे रैकी…हथियार भी है साथ

रायगढ़। (Raigarh) जिले की खरसिया पुलिस ने फेरी गिरोह के 5 युवकों का पर्दाफाश किया है. जो घूम-घूमकर घर की रेकी कर रहे थे. जिन्हें खरसिया पुलिस ने धड़दबोचा है. जिसकी पतासाजी की जा रही है. आरोपियों के पास से देशी कट्टा, पिस्टल, चाकू और अन्य औजार जब्त हुए हैं.आरोपियों के अन्य जिलों में भी चोरी के रिकार्ड मिले हैं. रायगढ़ पुलिस ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की पूरी जानकारी दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले तथा एसडीओपी निमिषा पांडे के पर्यवेक्षण पर खरसिया क्षेत्र में रात्रिन गस्त सुदृढ कर संदिग्धों की पतासाजी तेज किया गया है, जिसमें खरसिया पुलिस द्वारा हथियारों से लैस डकैतो की योजना कर रहे उत्तर प्रदेश के शातिर नकबजनों के मंशूबों को फेल कर दिया गया। पुलिस की चौक चौबंध व्यवस्था से आरोपियों की प्लानिंग धरी की धरी रह गई । पुलिस द्वारा मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, मौके से फरार 04 आरोपियों में से एक को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लाया गया है । गिरफ्तार आरोपियों से देशी कट्टा, लाइट पिस्टल, बाइक, बटन चाकू मोबाइल, ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार तथा गमछा, रस्सी, बैग आदि की जप्ती की गई है, आरोपियों को डकैती की तैयारी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

घटना दिनांक 19 दिसंबर की रात्रि गश्त पर टीआई खरसिया सुमंत साहू खरसिया टाऊन पर रवाना हुए थे । गस्त दौरान आरक्षकों को मुखबिर से सूचना मिला कि महका रोड तरफ का बीएसएनएल टावर के बगल में पांच व्यक्ति छुप कर बैठे हैं तथा गोविंद कॉलोनी में डकैती डालने की बात कर रहे हैं जिनके पास बंदूक भी है । आरक्षकों द्वारा थाना प्रभारी को मुखबिर सूचना की जानकारी दियागया , जिस पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को हथियार लैस आरोपियों के संबंध में अवगत कराते हुये उनके दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खरसिया द्वारा चौकी एवं थाने के स्टाफ को आरोपियों की घेराबंदी करने सभी को ब्रीफ किया गया, विधिवत कार्यवाही के लिये गवाहों को भी साथ रखा गया जिसके बाद सुरक्षात्मक तरीके से पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी किया गया । जहां डकैती की तैयारी करते हुए 5 व्यक्ति बैठे हुए थे जो पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा भागते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए पकड़े गए । व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम सोहेल खान उर्फ सोहेल उर्फ छोटू उर्फ राजा पिता शमशेर खान उम्र 29 साल निवासी मनियावाला थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर (UP) हाल पता महलपारा वार्ड नंबर 2 सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद हाल मुकाम ग्राम छपरा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा का होना बताया तथा मौके से भाग निकले अपने साथियों का नाम विजय कुमार प्रजापति निवासी बिजनौर (UP), मोहम्मद फिरोज पिता हुसैन, सोनू पिता रहमुद्दीन, सलमान पिता मो. युनुस तीनों निवासी छपरा का होना बताया । मौके पर आरोपी सोहेल खान की तलाशी लिया गया आरोपी के पास से एक देशी कट्टा व 06 कारतूस एवं डकैती की योजना बना हुआ नक्शा मिला, जिसे गवाहों के समय जप्त किया गया । घटनास्थल पर पुलिस टीम को दो बैग मिला । एक बैग अंदर कपड़े (जींस, जैकेट, शॉल), विजय नाम का आधारकार्ड, ATM, औजार (प्लग, पाना, पलास), बटन चाकू, रेल्वे टिकट गमछा 3 नग तथा दूसरे बैग में कपडों के अलावा एक लाइट पिस्टल (मेड इन चाइना लिखा हुआ), एक मोबाइल, पलास, रस्सी मिला ।

Related Articles

Back to top button