सरगुजा-अंबिकापुर

Corona को लेकर लोगों में जागरूकता, लॉकडाउन के तीसरे दिन कोरोना टेस्ट केंद्र पहुंचे लोग

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Corona) शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में अब तक 20  हजार टेस्ट किए जा चुके हैं. 15 सौ पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन अब 6 सौ ही एक्टिव केस बचे है. इधर डॉक्टर ने  बताया की लोगों में जागरूकता फैल चुकी है और लोग सर्दी खासी जैसे बीमारी होने पर तुरंत कोरोना टेस्ट कराने पहुंच रहे हैं. साथ ही प्रचार प्रसार अच्छी तरीके से होने की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलकर कोरोना टेस्ट केंद्र में अपना टेस्ट करा रहे हैं.

15 से 20 लोगों की कोरोना से मौत

साथ ही डॉक्टर ने बताया कि अब तक 15 से 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. (Corona) जिसमें ऐसे लोग शामिल हैं. जो सर्दी खांसी जैसे शुरुआती लक्षण को अपने घरों में ही ठीक करने का प्रयास करते हैं. 1 हफ्ते के बाद कोरोना वायरस शरीर के लंगस तक पहुंचता है. तब तक देर हो जाती है. ऐसे लोग और जिन्हें पहले से किनी बीमारी ने जकड़ा है. (Corona) ऐसे लोगों की ही मौत हुई है.

Durg Case: यह तो बस शुरुआत, धर्मा प्रोडक्शन के निर्देशक को समन, 50 से ज्यादा सेलेब्स NCB के रडार पर

3 दिन के भीतर 2 सौ से 250 तक टेस्ट

फिलहाल लॉकडाउन के तीसरे दिन भी लोग अपने घरों से बाहर निकल कोरोना टेस्ट केंद्र में जाकर अपना टेस्ट करा रहे हैं. बीते दिन सौ से डेढ़ सौ लोगों ने अपना टेस्ट कराया और आज भी 200 से 250 टेस्ट होने की संभावनाएं हैं.

Dhamtari: स्वास्थ्य क्षेत्र में शोक की लहर, शहर के बड़े डॉक्टर की मौत, कोरोना से थे संक्रमित

Related Articles

Back to top button