कोंडागांव

Kondagaon: जब शिक्षक नियुक्ति की मांग और विद्युत समस्या निराकरण के लिए कलेक्टर ने की त्वरित कार्यवाही, जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

कोण्डागांव। (Kondagaon) आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम मे कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के समक्ष लोगों ने अपने समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। आज जनदर्शन में प्राप्त कुल 17 आवेदनों में मजदूरी भुगतान अतिक्रमण पर रोक, राशन कार्ड, वेतन भुगतान जैसे आवेदन प्रमुख थे।

जनदर्शन में ग्राम रांधना से आये हाई स्कूल के छात्रो ने अपने आवेदन में बताया कि स्कूल की एकमात्र विज्ञान महिला टीचर द्वारा लंबे अवकाश पर चले जाने से कक्षा 11 वीं और 12 वीं में भौतिकी विषय की पढ़ाई नही हो पा रही है। जिसका खामियाजा छात्रो को भुगतना पड़ रहा है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को हाई स्कूल रांधना के लिए अतिरिक्त टीचर व्यवस्था करने को कहा। इसी प्रकार शिक्षको की मांग लेकर प्राथमिक शाला करंजीपानी के ग्रामीणो ने शिक्षक अथवा ट्विटर की मांग करते हुए बताया की गांव की एकमात्र प्राथमिक शाला एक शिक्षकीय है जबकि यहां छात्रो की संख्या 91 है। (Kondagaon) ऐसे में शिक्षक द्वारा किसी भी कार्यवश बाहर जाने पर शाला शिक्षक विहीन हो जाता है जिसका बच्चो के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।

Rajya Sabha से निलंबन की कार्रवाई पर सांसद छाया वर्मा ने कहा- सदन में जनता के प्रतिनिधियों को बोलने से जा रहा है रोका

(Kondagaon) अतः उक्त प्राथमिक शाला में कम से कम ट्विटर की नियुक्ति की जानी चाहिएं यहां पर भी कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी को तुरंत शिक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिये। इस क्रम में आड़काछेपड़ा महात्मा गांधी वार्ड की पूर्णिमा पटेल ने राशन कार्ड प्रदाय करने हेतु गुहार लगाते हुए कहा कि पति के स्वर्गवास होने के पश्चात ना ही उसका राशन कार्ड बना है ना ही निराश्रित राशि मिली है। अतः उसे जीविकोपार्जन मे ंकठिनाई हो रही है।

Raipur: लाखों की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, परिवार घूमने के लिए गया था ऊर्जा पार्क, शाम को वापस लौटे तो ताला टूटा मिला, सोने-चांदी के जेवर के अलावा कई सामान थे गायब, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

ग्राम मड़कड़ा के सोतनाथ नेताम ने अपने शिकायती आवेदन में बताया की ग्राम पंचायत भादागांव के आश्रित ग्राम में सड़क के बीचोबीच बिजली पोल होने से आने-जाने में कठिनाई हो रही है इसके अलावा पड़ोसी राज्य ओड़िसा बोरीगुमा से आयी बी कमला नायडु ने उनके ग्राम सिंगनपुर में स्थित अधिकार की भुमि का सीमांकन करने, ग्राम बड़ेडोंगर की मनीषा मांझी एवं ग्राम गोलावण्ड के दिलीप बघेल ने अपने दिव्यागंता के चलते जीवन यापन में सहयोग करने, जिला चिकित्सालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा विगत चार माह से वेतन भुगतान ना होने, ग्राम बरकई के सग्राम मरकाम द्वारा मोबाईल टावर लगाये जाने, ग्राम बानगांव के ग्रामीणो द्वारा ट्रांसफार्मर के खराब होने से नल-जल योजना बंद होने, ग्राम कारसिंग के गाण्डाराम में वनभूमि में अतिक्रमण पर रोक लगाने संबंधी आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने सभी आवेदनो को टीप करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे तत्काल आवेदनों पर कार्यवाही करके अवगत करावें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित सभी विभागो के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button