कोंडागांव। एनएच 30 से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां जगदलपुर की ओर से आ रही ट्रक ने पहले माजदा फिर स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में माजदा वाहन चालक और स्कूटी चालक की मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक की हालत गंभीर है।
वीओ- हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। तेज रफ्तार ट्रक ने माजदा वाहन को टक्कर मारने के बाद स्कूटी को टक्कर मार दिया। हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी चालक का शव कई घंटों तक ट्रक के पहिए के बीच में फंसा रहा। साथ ही माजदा वाहन चालक की भी मौत हो गई। वहीं माजदा सवार 3 मजदूर भी हादसे में घायल हो गए। सूचना पर फरसगांव पुलिस तत्काल दुर्घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को फरसगांव अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।