कोंडागांव। अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के खिलाफ कोण्डागांव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की करीब 20 लाख रुपये की 35 मोटर सायकलो को भी जप्त किया है।
जानकारी के मुताबिक कोण्डागांव जिले में लगातार साप्ताहिक बाजार सहित सुने मकानों से मोटर सायकिल चोरी की घटना घटित हो रही थी। पुलिस ने कारवाई करते हुए ओड़िसा के तीन आरोपियों को पकड़ा हैं। एसपी वाय अक्षय कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी डुप्लीकेट चाबी से बाइक चोरी कर पड़ोसी राज्य ओड़िसा में बेचते थे। वहीं गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।