धमतरी

Corona: सिटी कोतवाली का प्रधान आरक्षक निकला पॉजिटिव, स्टॉफ में मचा हड़कंप

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Corona) जिले में शुक्रवार की दोपहर सिटी कोतवाली के एक प्रधान आरक्षक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसके तत्काल बाद थाना सिटी कोतवाली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। थाना पर प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीपी राज भानु के निर्देशन में पूरे कोतवाली स्टाफ को कोरोना टेस्ट कराने का आदेश दिया गया है।(Corona) यह भी जानकारी मिल रही है कि आगामी आदेश तक सिटी कोतवाली का काम रुद्री थाने में संपन्न होगा।

Ambikapur: आज से पटरी पर दौड़ेगी दुर्ग-अंबिकापुर, ट्रेन परिचालन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा…सुनिए

(Corona)गौरतलब है कि बीते गुरूवार को प्रदेश में कुल 2284 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 37967 हो गई है। इनमें से 18950 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 18702 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button