Ambikapur: आज से पटरी पर दौड़ेगी दुर्ग-अंबिकापुर, ट्रेन परिचालन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा…सुनिए


शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) प्रदेश में 4 सितंबर से दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन का परिचालन आज से शुरू होने वाला है। 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेन की शुरूआत होगी। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के साथ ट्रेन को आज रवाना किया जाएगा। इसी बीच प्रदेश के
(Ambikapur)स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्रेन परिचालन को सही नहीं माना है। उन्होंने कहा कि जहां कोरोना महामारी की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। यह चिंता का विषय भी बन गया है। ऊपर से ट्रेन और बसे शुरू करना यह आने वाले वक्त के लिए सही नही रहेगा। चूंकि ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया जा सकता है।
Ambikapur: मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या पर कही ये बात, पढ़िए
(Ambikapur)क्योंकि 7-8 घंटे के सफर में एक दूसरे के संपर्क में लोग आ ही जाते है। जिसकी वजह से कोरोना फैलने की संभावना और बढ़ जाती हैं। वही ट्रेन चलने के बाद बिना टिकट वाले भी यात्री ट्रेन में बैठ सकते हैं। इसमे ज्यादा ध्यान भी नही दिया जा सकता है। फिलहाल सरकार को ट्रेन को चलाने की जरूरत नही थी।
176635 134651It is essential to have having access towards the information posted here 166183