
जशपुर। कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की है कि व्याख्याता शिक्षक राजीव छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील करता था। जिसके बाद पुलिस ने छात्राओं की शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। बताया गया आरोपी शिक्षक अक्सर छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें किया करता था।
जानकारी के मुताबिक घटमुंडा हायर सेकेण्डरी में पदस्थ शिक्षक राजीव छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हड़कत करता था। आरोपी टीचर के खिलाफ छात्राओं ने आवाज भी उठाई थी, इन सबके बावजूद वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया। फिर छात्राएं शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची। छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सहीं पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी व्याख्याता शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.