देश - विदेशब्रेकिंग न्यूज़

  Plane crash:लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा, एयर इंडिया का विमान क्रैश, पायलट समेत 3 लोगों की मौत

कोझिकोड।  (  Plane crash) केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है.

विमान लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ है.

क्रैश होने के बाद विमान दो टुकड़े में बंट गया है.

Congress ने कहा- जिनकी करनी के कारण देश में कोरोना फैला वो न दें हमें उपदेश

बताया जा रहा है कि विमान दुबई से कोझीकोड़ आ रही थी.

विमान में क्रू मेंबर समेत 191 यात्री सवार थे.

विमान के अगले हिस्से को काफी नुकसान हुआ है.

जानकारी मिल रही है कि इस हादसे में पायलट समेत 3 लोगों के मारे जाने की खबर है.

(  Plane crash) डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था.

विमान में 191 लोग सवार थे.

भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया.

वहीं विमान दो टुकड़ों में टूट गया.

(  Plane crash) शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है.

वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

राहत एंव बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम कोझिकोड के लिए रवाना हो चुकी है.

एनडीआरएफ के 50 जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है.

मल्लापुरम से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.

 

Related Articles

Back to top button