मध्यप्रदेश

सावधान! धोखा दे रही धड़कन, बस चलाते समय बेसुध होकर गिरा ड्राइवर, अस्पताल में मौत

भोपाल। बस ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बस चलाते समय ड्राइवर को हार्ट अटैक आया। उसने बस रोककर यात्रियों की जान बचा दी, लेकिन खुद को नहीं बचा सका। ड्राइवर की मौत हो गई। घटना मंदसौर रोड की है।

जानकारी के मुताबिक, जफर मेव (50) निवासी मदीना मसजिद के‎ पास शहर सराय क्षेत्र रतलाम बस ड्राइवर थे। शुक्रवार सुबह उनको चलती बस में सीने में दर्द उठा। उन्होंने सूझबूझ ‎‎से तुरंत बस को रोड किनारे ‎‎रोक दिया। जफर दर्द से कराहते हुए बेसुध होकर‎‎ स्टेयरिंग पर गिर पड़े। साथी ‎‎कंडक्टर दिलीप कुमार व अन्य लोगों ने‎‎ जफर को तुरंत रतलाम सिविल ‎अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित‎ कर दिया। समय पर बस रोकने से सभी यात्री ‎सुरक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button