छत्तीसगढ़रायपुर

 Corona news : नहीं थम रहा कोरोना का संक्रमण, सामने आए 289 नए मरीज, 7 मरीजों की मौत

रायपुर। (Corona news) छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर रोज प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पहचान हो रही है।

इसी बीच पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 298 नए मामले सामने आए हैं।

अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 11,328 पर पहुंच चुकी है।

जिनमें रायपुर- 118, दुर्ग- 30, बिलासपुर- 28, कांकेर- 26, रायगढ़- 17, राजनांदगांव- 16, बलौदाबाजार- 9,

नारायणपुर- 9, महासमुंद- 6, सूरजपुर- 5,

(Corona news) जशपुर- 5, सुकमा- 5, जांजगीर- 4, बस्तर- 4, कोरिया- 3,

गरियाबंद- 3, बालोद- 2, बेमेतरा- 2, दंतेवाड़ा- 2, कोरबा- 1, मुंगेली- 1,

(Corona news) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 1 और सरगुजा- 1 मरीज की पुष्टि हुई है।

221 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8309 पहुंच चुकी है।

  Plane crash:लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा, एयर इंडिया का विमान क्रैश, पायलट समेत 3 लोगों की मौत

वहीं आज सर्वाधिक 7 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ में पहली बार कोरोना से 5 माह के बच्चे की मौत हुई है।

कोविड पॉजिटिव होने के बाद बच्चे को जिला कोविड-19 अस्पताल में एडमिट था।

जहां आज बच्चे की मौत हो गई। इसके साथ मरने वालों की संख्या 84 पहुंच चुकी है।

वहीं 2935 मरीजों का उपचार जारी है।

Janjgir champa: 3 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम, परेशान हो रहे चालक, खाने पीने के पड़े लाले

Related Articles

Back to top button