देश - विदेश

Nursery Admission: उम्र को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, किया ये बदलाव, इस क्लास के लिया भी हुआ लागू

नई दिल्ली। (Nursery Admission) देश की राजधानी दिल्ली में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र में 30 दिन की छूट मिलेगी.

(Nursery Admission) दिल्ली सरकार ने अब तय मानदंडों में बदलाव करते हुए बच्चे की उम्र में छूट दी है.  बता दें कि दिल्ली में नर्सरी एडमिशन का प्रोसेस 18 फरवरी से शुरू हो गया है.

 (Nursery Admission) बता दें कि शिक्षा निदेशालय 31 मार्च के आधार पर आयु की गणना करता है. तीन से चार साल तक के बच्चे नर्सरी, चार से पांच साल तक के बच्चे KG और पांच से छ: साल तक के बच्चे क्लास 1 में एडमिशन पा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button