छत्तीसगढ़

16 प्रतिशत आरक्षण को लेकर भीमरेजीमेंट के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


प्रदीप देवांगन@सारंगढ़। बिलाईगढ़ जिले के सरसींवा और बिलाईगढ़ में मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के जनता को करोड़ों की सौगात दी। तो वही दूसरी तरफ भीम रेजिमेंट के कार्यकर्ताओं द्वारा 16 % आरक्षण के मांग को लेकर पवनी में प्रदेश के मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री के खिलाफ नारे बाजी करते नजर आया।

हालांकि मुख्यमंत्री के पहुँचने से पहले ही ,समय रहते सभी कार्यकर्ताओ को पुलिस अपने कब्जे में ले कर उनके मनसूबे को सफ़ल नही होने दिया।

गौरतलब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले ही इस प्रकार की घटनाओं से जनप्रतिनिधियों को सबक लेने की जरूरत है तांकि इस तरह की पुनरावृत्ति न हो। बहरहाल इस घटना के बाद से जनता जरूर कहीं न कहीं सही गलत की परख कर लें। जिससे आने वाले चुनाव में इनका असर देखने को मिल सकता है। साथ ही साथ वही बीजेपी के युवा कार्यकर्ता भी काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे लेकिन समय रहते कार्यकर्ताओ को भी गिरफ्तार कर लिया गया था ,भले ही मुख्यमंत्री के जाने के बाद सभी को रिहा कर दिया गया।

लेकिन इस प्रकार की घटना से कहीं न कहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पर भी नाराजगी होना प्रतीत हो रहा हैं।

Related Articles

Back to top button