Chhattisgarh
Video: सर्किट हाउस में कांग्रेस नेता को महिला ने जड़ा थप्पड़…..मची अफरा तफरी, देखिए

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Video) सर्किट हाउस में कांग्रेस नेता को महिला ने थप्पड़ जड़ा है। सर्किट हाउस में सरगुजा प्रभारी मंत्री शिव डहरिया मौजूद थे। (Video) घटना के बाद सर्किट हाउस में अफरातफरी मच गई। पीड़िता की बेटी को अपहरण करवाने का आरोप कांग्रेस नेता अनिमेष सिन्हा पर लगाया है।
महिला ने कांग्रेस नेता पर पूर्व में मामला दर्ज कराया है। (Video) अनिमेष सिन्हा पूर्व में कांग्रेस जिला सचिव रह चुका है। एसपी समेत तमाम बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी थे मौजूद।