मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लापरवाही, युवक की मौत के 14 घंटे बाद अस्पताल ने नहीं भेजा मेमो, पोस्टमार्टम के लिए भटकते रहे परिजन

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 14 घंटे पहले सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को मे़डिकल कॉलेज लाया गया..लेकिन मेडिकल प्रबंधन ने पुलिस को अब तक मेमो नहीं भेजा है…जिसके बाद से परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं… परिजनों ने बताया गुरुवार की रात 10 बजे युवक की सड़क हादसे में मौत हुई। इसके बाद वे कई डॉक्टरों से मिल चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा मेमो नहीं भेजा गया है। ऐसे में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि दर्री प्रगति नगर स्थित मोड़ में दो बाइक में टक्कर हो गया था। हादसे में एक युवक की मौत होौ गई थी, जबकि चार लोग घायल हो गए थे। वहीं मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि जिला अस्पताल के द्वारा 12 घंटे बाद मेमो भेजा गया था.. लेकिन गलत मेमो भेजने के कारण फिर से वापस कर दिया गया है। वही डॉक्टर से पूछे जाने पर उनके द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता की गई।