
संदेश गुप्ता@धमतरी। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री और धमतरी जिले की प्रभारी अनिला भेड़िया शुक्र वॉर को धमतरी के दौरे पर रहीं। यहां जिला पंचायत सभागार में उन्होंने प्रशासन की समीक्षा बैठक ली। जाहिर है बैठक में जिले के सभी विभागों के प्रमुख भी मौजूद रहे। यहाँ एक-एक कर सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही। शासन के योजनाओं की समीक्षा की गई। इस बीच जिले में वृद्धावस्था पेंशन विरतण में कई तरह की गड़बड़ी सामने आई। इससे मंत्री नाराज हुई। कलेक्टर सहित पेंशन शाखा के जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग में भी कई कमियां मंत्री को दिखाई दी। इससे नाराज अनिला भेड़िया ने सीएमएचओ और जिला अस्पताल के सीएस को भी जमकर फटकारा।