National: हैदराबाद में बारिश बनी तबाही, दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत, 2 घायल

हैदराबाद। (National) लगातार हो रही बारिश से हैदराबाद में एक दीवार गिरने से 2 महीने के नवजात बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य रूप से घायल हो गए हैं।
(National) घटना मंगलवार रात की है। तेज बारिश की वजह से एक बड़ी दीवार 10 मकानों पर गिर गई। जिससे 2 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। (National) प्रभावितों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। 4 अन्य अलग-अलग परिवारों से हैं।
Dhamtari: ये कैसा राज! महिला आरक्षक के बाद अब महिला सब इंजीनियर से मारपीट, ये हैं वजह
गंभीर रूप से घायल लोगों का ओवैसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) आपदा प्रबंधन बल के जवानो ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे से शवों को निकाला है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी जीएचएमसी की मदद कर रही है।
Raipur: संसदीय सचिव ने कहा- राजेश मूणत की शह पर राजधानी में फल-फूल रहा नशा और सट्टे का कारोबार
इस बीच मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि तेलंगाना के कुछ हिस्सों में आज भी गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।