National: नहीं रहे MDH के मालिक महाशय धर्मपाल, 98 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, इन नेताओं जताया शोक

नई दिल्ली। (National) एमडीएच ग्रुप (MDH Group) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी (Dharampal Gulati) ने (98) वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. लंबे समय से अस्वस्थ चलने की वजह से उन्हें माता चन्नन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. महाशय धर्मपाल के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जाहिर किया.
रक्षामंत्री ने कहा प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी
(National) महाशय धर्मपाल के निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, ‘भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है. (National) छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई. वे सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कह- उनका संघर्ष अद्धुत
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ‘सौम्य व्यक्तित्व के धनी महाशय धर्मपाल जी संघर्ष और परिश्रम के एक अद्भुत प्रतीक थे, अपनी मेहनत से सफलता के शिखर को प्राप्त करने वाले धर्मपाल जी का जीवन हर व्यक्ति को प्रेरित करता है, प्रभु उनकी दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें व उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें, ॐ शान्ति.’