देश - विदेश
Natioanl: सफदरजंग हॉस्पिटल में लगी आग, ICU में भर्ती 60 मरीजों को किया गया दूसरी जगह शिफ्ट, लोग सुरक्षित

नई दिल्ली। (Natioanl) देश की राजधानी के सफदरजंग हॉस्पिटल की पहली मंजिल में आज सुबह आग लग गई. आग मेडिसिन डिपार्टमेंट में लगी. जिसके बाद आग वार्ड 11 तक पहुंच गई. आग फैलने से पहले ICU में भर्ती 60 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. फिलहाल आग बुझ गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं.
(Natioanl) सफदरजंग हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आग लग गई थी, इसकी सूचना दमकल को दी गई, (Natioanl) जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची, इसी दौरान हॉस्पिटल स्टाफ की मदद से 60 से अधिक मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया, आग बुझ गई है और कोई हताहत नहीं है.