छत्तीसगढ़
शराब घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्यवाही, फर्जी होलोग्राम सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। आबकारी घोटाले से संबंधित मामले में एक और गिरफ्तारी हुई हैं। यूपी एसटीएफ की टीम ने फर्जी होलोग्राम सप्लाई करने वाले एक आरोपी विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया है। अब ईओडब्ल्यू और ईडी की टीम विधु गुप्ता से पुछताछ के लिए यूपी के ।नोएडा जा सकती है।
आपको बता दें कि शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन आबकारी आयुक्त निरंजन दास, विशेष सचिव आबकारी अरुणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर, तत्कालीन सचिव इंडस्ट्रीज अनिल टुटेजा और विधु गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही है।