देश - विदेश

Drone attack may happen in Delhi: दिल्ली को दहलाने की साजिश, खुफिया एंजेसियों ने दिल्ली पुलिस को किया अलर्ट, 15 अगस्त से पहले हो सकता है आतंकी हमला

नई दिल्ली। (Drone attack may happen in Delhi) स्वतंत्रता दिवस से पहले देश की खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है. दहशतगर्द अब देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में ड्रोन हमले के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. देश के खुफिया विभाग व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को इस तरह के इनपुट्स मिले हैं. (Drone attack may happen in Delhi) इस तरह के इनपुट्स के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. दिल्ली में कई जगहों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है.  

Encounter Between Security Forces And Naxalites: ITBP का एक जवान शहीद, कॉन्स्टेबल घायल, सुरक्षाबल और नक्सलियो के बीच मुठभेड़, ओरछा के दौरे पर थे नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप

(Drone attack may happen in Delhi) 15 अगस्त से पहले खास तौर पर 5 अगस्त जिस दिन जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था, इस दिन आतंकी ड्रोन हमला करने की फिराक में है। हालांकि ड्रोन हमले से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस को और दूसरे राज्यो की पुलिस को ट्रेनिंग दी गई है जिसमे दो लेवल की ट्रेनिंग है। इसमें पहली है सॉफ्ट किल यानी कोई नार्मल ड्रोन दिखे तो कैसे एक्शन लें। दूसरी है हार्ड किल-यानी कोई संदिग्ध ड्रोन या फ्लाइंग इक्यूपमेंट दिखे तो उसपर कैसे एक्शन लें।

Crime Graph Increased In Raipur: ‘साहब मुझे बचा लो वो लोग मुझे मार देगे’…बदमाशों ने युवक के गले पर मारा चाकू, घायल अवस्था में भागते हुए पहुंचा थाने, मौत

ड्रोन हमले के अलावा कोरोना का बहाना बनाकर माहौल बिगाड़ने का भी अलर्ट दिया गया है। संदिग्ध फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर नजर रखने के लिए एयरफोर्स हेडक्वाटर में एक अलग कंट्रोल रूम बनाया गया है। हालांकि जम्मू में ड्रोन अटैक के बाद हाल ही में दिल्ली पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने भी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, ड्रोन ऐसी चीजों से बेहद अलर्ट रहने के आदेश दिए थे ।

Related Articles

Back to top button