Mungeli: सरकारी शराब दुकान में डकैती, दोनों गार्ड को पहले बनाया बंधक, फिर तिजोरी तोड़ने लगे, नहीं टूटी तो 9 लाख से भरी तिजोरी तोड़कर ले गए

मुंगेली। जिले में सरकारी शराब दुकान में बदमाश 9 लाख कैश से भरी तिजोरी को ही उठा ले गए हैं। इससे पहले बदमाशों ने दुकान के दोनों गार्ड को पहले बंधक बनाया। फिर दुकान के अंदर रखी 185 किलो की तिजोरी को तोड़ने लगे। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सरगांव इलाके के बिलासपुर-मुंगेली नेशनल हाईवे में सरकारी शराब दुकान है। शनिवार रात को कर्मचारी दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसके बाद दुकान की देख रेख की जिम्मेदारी दो गार्ड की थी। इस बीच 8 से 9 डकैत रात को 1 से 2 बजे की बीच दुकान पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया। डकैतों ने सबूत मिटाने के लिए दुकान में लगे सीसीटवी कैमरे के डीवीआर को भी तोड़ दिया और उसे भी अपने साथ ले गए।
डकैतों ने दुकान की छत के ऊपरी हिस्से को भी तोड़ दिया है। आशंका जताई जा रही है कि डकैत किसी कार से वहां पहुंचे थे। पुलिस की जांच जारी है। जांच के बाद ही कुछ ठीक से कहा जा सकता है।