मुंगेली

Mungeli: यूपी में हुए दुष्कर्म का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

गुड्‌डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर आज लोरमी में जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के द्वारा राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम लोरमी अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

(Mungeli) वही उत्तर प्रदेश में हुए घटना की निंदा करते हुए मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने यूपी सरकार व केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं। वही दूसरी तरफ यूपी में बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या की गई जो निदंनीय है। जिसे न्याय दिलाने व आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया है।

Arrest: क्वींस क्लब मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी, पुलिस ने अब तक….

(Mungeli) वही जनपद उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यूपी में  बेटी के साथ जो घटना हुई हैं। इस घटना से बेटी बहन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करने के बात कही। वही इस मामले पर ज्ञापन सौपने सैकड़ो की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता ने मुंगेली चौक से पैदल चलकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए एस डी एम कार्यलय जाकर ज्ञापन सौंपे ।

CM ने कहा- स्वामी आत्मानंद ने दिया पीडि़त मानवता की सेवा का संदेश

Related Articles

Back to top button