मुंगेली

Mungeli: 1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर अधिकारियों ने मजदूरों के साथ बोरे बासी खाकर किया सम्मान

गुड्डू यादव@मुंगेली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपील पर 1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर आज मुंगेली कलेक्टर  डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक  चंद्रमोहन सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी एवं मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम )अमित कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  दशरथ सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरूवा,घुरूवा, बाड़ी के अंतर्गत विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम खेढ़ा में स्थापित गौठान में मजदूरों के साथ बैठकर गोंदली अउ चटनी के साथ बोरे बासी खाकर श्रम का सम्मान किया।

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 1 मई  के अवसर पर श्रमवीरों को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन मेहनतकश मजदूरों और किसानों के सम्मान करने का दिन है। बोरे बासी खाकर आज इस दिन को हम त्यौहार के रूप में मना रहे हैं। बोरे बासी छत्तीसगढ़ में पारम्परिक रूप से मेहनतकशों के दैनिक भोजन का हिस्सा रहा है। बोरे बासी खाने की परम्परा सदियों पुराना है। बोरे बासी में सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। गर्मीं के दिनों में शरीर को ठंडक प्रदान करता है। उल्लेखनीय है कि बोरे बासी छत्तीसगढ़ की प्राचीन भोजन शैली हमारी संस्कृति की पहचान है। जिसे पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूर दिवस को बोरे बासी दिवस के तौर पर आयोजित करने का आव्हान किया। जिसका अनुशरण करते हुए जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, आम नागरिकों, मजदूरों, मनरेगा श्रमिको ने बोरे बासी खाकर श्रम का मान बढ़ाया।

Related Articles

Back to top button