मुंगेली

Mungeli: अफवाह में ना पड़े, यह पूरी तरह सुरक्षित, वैक्सीनेशन के लिए गांवों-गांवों में जनजागरूकता कार्यक्रम

गुड्‌डू यादव@मुंगेली। (Mungeli) शहर एवं जिला चिकि्सालय से जोड़े हुए ग्राम रामगढ़ मे आज जन जनजगरोक्ता वैक्सीनेशन को लेकर अंत्योदय कार्डधारी परिवार  एवं उनके सदस्यों को जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो  उनको कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवाएं के लिए प्रेरित किया गया। किसी भी प्रकार के अफवाह में न पड़ें कोरोना का टीका लगवाने में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। (Mungeli)यह पूरी तरह से सुरक्षित है। आज घर घर हर गली में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया गांव के सभी लोगो से अपील किया गया।

(Mungeli)कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार का साथ दें। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं साथ ही ग्राम वासी  एवं अन्य लोगों को भी टीकाकरण के प्रेरित किया गया। जनजागरूकता कार्यक्रम में रामगढ़ सरपंच बुगल बाई नेतराम साहू  शिक्षक आनंद शर्मा एवं  पंच सुनील साहू सचिव रामकुमार साहू,रोजगार सहायक सुरेश साहू,मितानिन विद्या साहू,आगंनबाड़ी कार्यकर्ता  रिबान साहू,कामनी बेलदार,कोटवार विजय गंधर्व उपस्थित रहे थे

Related Articles

Back to top button