MUngeli: नशे के सौदागरों पर कसी लगाम, अवैध गांजा परिवहन करते हुए आरोपी गिरफ्तार, बाइक से कर रहा था तस्करी

गुड्डू यादव@मुंगेली। पुलिस अधीक्षक डी आर अंचला के कुशल नेतृत्व में एवं उप पुलिस अधीक्षक( मुख्यालय) साधना सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस को बडी सरगांव पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अवैध गांजा परिवहन करते हुए बाइक सहित आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
आपको बता दें कि लगातार सरगांव थाना प्रभारी केशर पराग के द्वारा अवैध नशे के कारोबार में लिप्त या असामाजिक तत्वों अवैध नशे के सौदागर के ऊपर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र मे नशे के सौदागरों मैं खलबली मची हुई है।
CG Breaking: इस जिले के स्कूल में फूटा कोरोना बम, 22 स्टूडेंट समेत 5 शिक्षक पॉजिटिव
मुखबिर से सूचना मिली की पथरिया मोड की ओर लाल मोटर साइकिल मैं अवैध गांजा तस्करी के सूचना प्राप्त हुआ था। जिसे गंभीरता से लेते हुए सरगांव थाना प्रभारी केशर पराग ने अपने टीम के साथ घेराबंदी कर करवाई की गई। वही पथरिया निवासी आयुष राय पिता सुनिल राय को रोककर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान झोला में रखे मादक पदार्थ 4,600 किग्रा गांजा पाया गया। जिसे आरोपी खपाने के लिए बैतलपुर की ओर ले जा रहा था। जिसके उपर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक केसर पराग उप निरीक्षक सीएम मालाकार विजय सिंह प्रभाकर सिह रिपिन बैनर्जी राहुल यादव की सराहनीय भूमिका रही।