मुंगेली

Mungeli: जरहागांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 140 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार, एक कार भी जब्त

गुड्डू यादव@मुंगेली। अवैध शराब बिक्री  और परिवहन करने वालो के विरुद्ध मुंगेली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। इसी क्रम में जरहागांव थाने की पुलिस ने एक कार में शराब का अवैध परिवहन कर रहे दो  आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से 14400 कीमत की  140 लीटर  देशी प्लेन शराब बरामद किया ।आरोपियों के विरुद्ध  आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

जरहागांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खम्हरिया के जनप्रतिनिधियों और स्व सहायता समूह की महिलाओं ने थाने आकर  गांव में अवैध शराब का धंधा करने वालो को समझाइश देकर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने आवेदन किया गया था।आवेदन पर कार्यवाही करते हुए उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह के निर्देश पर गुरुवार को खम्हरिया में जन चौपाल लगाकर महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ,सरपंच, पंचो और कोटवार की उपस्थिति  में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ आवश्यक  दिशा निर्देश और समझाईश दी गयी थी।

MUngeli: नशे के सौदागरों पर कसी लगाम, अवैध गांजा परिवहन करते हुए आरोपी गिरफ्तार, बाइक से कर रहा था तस्करी

जन चौपाल में आई महिलाओ के द्वारा गुप्त रूप से जानकारी दी गयी थी कि पथरिया की ओर से एक सफेद कार में रात करीब 8 से 9 बजे बीच  कोचियों को शराब छोड़ा जाता है।उनकी सूचना पर जरहागांव थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को सूचित कर एक टीम बनाया ।टीम के आरक्षकों ने अपने मुखबिरों को सक्रीय कर खम्हरिया चौक के पास निगरानी बनाये रखे थे।मुखबिर से सूचना मिली कि पथरिया की ओर से एक कार भरे मात्रा में शराब लेकर आ रही है।

Raipur: हवलदार का मोबाइल लेकर हुए फरार, मोपेडे में सवार होकर आए 4 युवक, पीछे वाले ने मारा झपट्टा, मां के इलाज के लिए आई थी रायपुर

मुखबिर की सूचना पर  घेराबंदी कर गाड़ी को रुकवाया और तलाशी लेने पर कार क्रमांक सीजी 04 बी 2758 की पिछली सीट में एक सफेद रंग के बैग में 100 पाव देशी प्लेन शराब और प्लास्टिक के झोले में 40 पाव देशी प्लेन शराब कुल 35 लीटर कीमती 14400 बरमाद हुआ, जिसे गवाहों के समक्ष जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।कार चालक कौशल नवरंग पिता प्रेमप्रकाश नवरंग उम्र 20 वर्ष व साथ मे बैठे नारायण धृतलहरे पिता बरातू उम्र 45 दोनों निवासी ग्राम सेंदरी थाना पथरिया जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया।इस कार्यवाही में जरहागांव पुलिस स्टाफ की महती भूमिका रही। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह चंद्रा ए एस आई मनक राम ध्रुव आरक्षक सुशांत पांडे गमन मारकंडे उमेश सोनवानी की करवाई मैं सराहनी भूमिका रही

Related Articles

Back to top button