Chhattisgarh

CBI RAID : सीबीआई अफसरों से भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता, बैज भी पहुंचे बघेल निवास; बडी मात्रा में फोर्स तैनात

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप घोटाले को लेकर CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके करीबी और कई अधिकारियों के रायपुर, भिलाई समेत दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। 

CBI की छापेमारी के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भिलाई पहुंचे और भूपेश बघेल के निवास पर जाकर कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक जमा हुए थे। कुछ समर्थको की सीबीआई अफसरों के साथ बहस भी हुई, जिसके बाद बडी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है।  आपको बता दे, कि  CBI की टीम ने आज तड़के रायपुर और भिलाई समेत 24 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।

जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा और IPS अधिकारी आनंद छाबड़ा सहित कई अन्य लोग शामिल थे। CBI की छापेमारी के दौरान भिलाई स्थित भूपेश बघेल के पुराने निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई। मौके पर सीएसपी हरीश पाटिल और 100 पुलिस जवान मौजूद थे।

सौम्या चौरसिया के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त

भूपेश बघेल के कार्यकाल में सीएम सचिवालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया के घर पर भी CBI ने छानबीन की और वहां से कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। आपको बता दे, कि  छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्त 2024 में महादेव बेटिंग एप घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। इससे पहले ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की थी। सीबीआई ने इस साल मार्च में भूपेश बघेल को आरोपी बनाया और उन पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

Related Articles

Back to top button