बालोद

Balod: मंत्री अनिला भेड़िया का बालोद प्रवास, मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ने कही ये बात, Video

शिव जायसवाल@बालोद। (Balod) प्रदेश की महिला एवं बाल तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया अपने एक दिवसीय प्रवास पर बालोद पहुंची. दौरे के दौरान मंत्री जिले के वनांचल व अंतिम छोर में बसे हाथी प्रभावित क्षेत्र जबकसा, खुर्शीटिकुर व लिमऊडीही पहुच ग्रामीणों की बीच चौपाल लगा ग्रामीणों से चर्चा की.

Balod: यातायात ठप, सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार, आक्रोशित किसानों का हल्लाबोल

(Balod) पिछले 17 दिनों से हाथियों की एक दल इस क्षेत्र में लगातार डेरा जमा हुए हैं. जिसके द्वारा किसानों के खेतों में लगी धान की फसलों को क्षति पहुंचाने के साथ कुछ घरों व बाउंड्री वॉल सहित एक मवेशी को मौत के घाट उतार दिया है. जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीण चिंतित व आक्रोशित थे.

Janjgir-Champa: जिला पंचायत सीईओ की समीक्षा बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिये ये निर्देश

(Balod) ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से मंत्री क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीणों किसानों को सरकार द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिला मंत्री ने अपने निधि से भी सहयोग करने भरोसा दिलाया.

मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की हाथियों के दल से ग्रामीणों में दहशत बना है. फसलों के साथ कुछ घरों में भी नुकसान पहुंचा है. लेकिन हम हर संभव किसानों के साथ खड़े हैं और उनके साथ में मदद करेंगे।

Related Articles

Back to top button