रायपुर

misbehavior of BJP leader: पद का रौब दिखाते हुए भाजपा उपनेता प्रतिपक्ष की बदसलूकी…….पत्रकारों से जमकर किया विवाद….देखते रह गए महापौर..Video

रायपुर। भाजपा उपनेता प्रतिपक्ष (misbehavior of BJP leader) का पत्रकार से बदसलूकी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि राजधानी के वार्ड नगर निगम के पार्षद व उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा मरीन ड्राइव में पार्किग शुल्क लिए जाने को लेकर महापौर एजाज ढेबर को शिकायत पत्र देने पहुंचे थे। इससे पहले महापौर एजाज ढेबर ने पार्किग शुल्क को निरस्त कर दिया था। लेकिन इसकी जानकारी मनोज वर्मा को नहीं थी, और निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे।

कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ उपनेता प्रतिपक्ष का विवाद बढ़ने लगा। जिस समय विवाद हो रहा था वहां महापौर भी मौजूद थे। (misbehavior of BJP leader) विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। मामले के मीडिया में तूल पकड़ने के बाद नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षद मीनल चौबे ने सफाई देते हुए एक बयान भी जारी किया है। जारी बयान में मीनल चौबे ने हुई हंगामा की वजह मिस कम्यूनिकेशन को बताया है।

UP ATS Revealed: पकड़े गए आतंकियों ने की थी यूपी के कई बड़े शहरों में बड़े धमाके की साजिश, लाइव बम भी बरामद

(misbehavior of BJP leader) गौरतलब है कि BJP केजिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि अनुशासनहीनता क़तई बर्दाश्त नहीं. दरअसल, बीजेपी के पार्षदों ने रौब दिखाते हुए पत्रकारों से धक्का-मुक्की की थी. मीडियाकर्मियों को अपनी पहुंच बताकर गुंडागर्दी कर रहे थे. बीजेपी पार्षदों की बदसलूकी और बदतमीजी का वीडियो कैमरे में कैद हो गया था. अब उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button