देश - विदेश

UP ATS Revealed: पकड़े गए आतंकियों ने की थी यूपी के कई बड़े शहरों में बड़े धमाके की साजिश, लाइव बम भी बरामद

लखनऊ। (UP ATS Revealed) एटीएस द्वारा हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध आतंकियों ने कई खुलासे किए हैं. एटीएस के मुताबिक अलकायदा आतंकी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बड़े धमाके की साजिश की थी. हिरासत में लिए गए दो आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम भी मिला है (UP ATS Revealed) जो काफी हैवी विस्फोटक है और लाइव बम बरामद हुआ है.

(UP ATS Revealed) यूपी एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी (UP ATS IG GK Goswami) ने बताया कि यूपी और लखनऊ में सिलसिलेवार ब्लास्ट की प्लानिंग थी. लाइव बम भी बरामद हुआ है. आतंकियों का कश्मीर से लिंक है. ये स्लीपर सेल थे पर अब एक्टिव होकर काम कर रहे थे. आज या कल में लखनऊ और यूपी में ब्लास्ट (Blasts in Lucknow and UP)  करने करने वाले थे. इनके पास से काफी विस्फोटक बरामद हुआ है. ये लोग बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे. कई दिनों से प्लानिंग चल रही थी. अभी ऐसे कई छुपे हो सकते हैं जिसको लेकर लगातार रेड जारी है.

Government Of Chhattisgarh: ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर मीडिया ने सीएम से किए सवाल, मुख्यमंत्री ने कहा- गठबंधन की सरकारों में होता है ऐसा समझौता

यूपी एटीएस के मुताबिक हो सकते है और नामों के खुलासे

पकड़े गए एक संदिग्ध का नाम शाहिद है. वह मलिहाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. जिस मकान पर छापा पड़ा वह शाहिद का ही है, यहां वह परिवार के साथ रहता है और मोटर गैराज का काम करता है. इन आतंकियों का कश्मीर कनेक्शन भी सामने आया है जिसकी पड़ताल की जा रही है. यूपी एसटीएस के मुताबिक नेटवर्क में काफी लोग जुड़े हैं.

रियाज और सियाज सरकारी नौकरी से रिटायर

शाहिद, रियाज और सिराज के घर पर यूपी ATS ने छापेमारी की है.  पड़ोसी आलम के मुताबिक 12 सालों से इनका परिवार यहां रह रहा है. रियाज और सिराज सरकारी नौकरी से रिटायर हैं और शाहिद गैराज चलाता है. 9 साल पहले शाहिद नौकरी के लिए दुबई भी गया था. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले इन आतंकियों ने कुछ जलाया भी था. एटीएस से जम्मू कश्मीर के पुलिस अफसर भी संपर्क में हैं.

छोटे ब्लास्ट की वजह से ATS को सुराग मिला था.  उमर अल-मंदी इन आतंकियों का कंट्रोलर था. पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से हैंडलिंग हुई थी. कुछ और आतंकी मौके पर छिपे हो सकते हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है.

Related Articles

Back to top button