गरियाबंद

Big announcement of District Panchayat President: झरगॉव के मंच से जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने की बड़ी घोषणा, जानिए

रवि तिवारी@देवभोग। (Big announcement of District Panchayat President) आज झरगॉव में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर और प्रदेश कांग्रेस के सयुक्त महासचिव विनोद तिवारी ने पंडरा माली समाज का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य शोभाचन्द्र पात्र भी मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्मृति नीरज ठाकुर ने कहा कि आज गॉव में भूमिपूजन करने आई हूं। (Big announcement of District Panchayat President) आपने जो सम्मान दिया, उसके लिए बहुत ज्यादा आभारी हूँ। मुझे पता चला था कि माली समाज का एक भी भवन जिला में आज तक नही बना हैं। मुझे दुःख हुआ और जैसे ही मांग आया उसे पूरा किया। देवभोग ब्लॉक किसी का गढ़ नहीं है,वहां हम काम करके अब कांग्रेस को जिताएंगे। स्मृति ने कहा कि जब मुझे पता चला की जिला में समाज का एक भी भवन नहीं है तो मैंने प्रमुखता उस मांग को पूरा किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जो आपको सहयोग करता है,जो क्षेत्र का विकास करता है,उसे जिताओ। स्मृति ने मंच से ही देवभोग ब्लॉक के 36 गॉव के लिए 10 लाख रुपये का माली समाज भवन देने की घोषणा किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आप चाहेंगे  तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। जो क्षेत्र का विकास कर रहा है,उस व्यक्ति से जुड़कर काम करो। वहीं मनमुटाव मिटाकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करिए। स्मृति ने कहा कि देवभोग को लोग सिर्फ हीरा के नाम से जानते है,विकास के नाम से नहीं जानते। मेरे कार्यकाल में क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करूंगी,जिससे इस क्षेत्र की पहचान पूरे छत्तीसगढ़ में होगी।

वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव विनोद तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र की जिला पंचायत अध्यक्ष ने बहुत पुरानी मांग को पूरा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के साथ ही समाज के युवाओं ने इतना प्यार दिया,इसके लिए धन्यवाद। विनोद तिवारी ने कहा कि माली समाज के ज्यादा लोग बीजेपी के समर्थक है,ऐसा कुछ लोग कहते है। लेकिन मैंने उस व्यक्ति से कहा  कि माली समाज के लोगों को बीजेपी ने क्या दिया। कुछ मांगने से पहले दिया जाता है। जब दिया ही नहीं तो मांगने का क्या हक,विनोद ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष के लिए यहां से रायपुर तक स्मृति ने लड़ाई लड़ी। उन्होंने समाज का ब्लॉक अध्यक्ष बनाकर दिया। श्री तिवारी ने कहा कि हर चीज़ में मैडम प्राथमिकता देकर काम कर रही हैं। इस क्षेत्र के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष हमेशा मौजूद है। विनोद तिवारी ने कहा कि कुछ दलाल किस्म के लोग झरगॉव में धान खरीदी केंद्र खोले जाने का विरोध कर रहे थे। वहीं आमजनों से आई मांग को लेकर सस्मृति ने ठान लिया था कि वे यहां किसी भी शर्त में खरीदी केंद्र खुलवाकर ही रहेंगी, और खुलवा दिया। तिवारी ने कहा कि राजनीति में छह महीने पहले आकर बड़े बड़े वादे कर धोखा  देने वालों को आपने देखा होगा। लेकिन स्मृति काम करने पर भरोशा करती हैं। उन्होंने सरकार का बखान करते हुए कहा कि आज भूपेश बघेल जी की सरकार किसानों को धान का 2500 रुपये दे रही हैं। सरकार गोबर खरीद रही है। गोठान में महिला समूह काम रहीं है। विनोद ने कहा कि आने वाले दिनों में खेत का रंग गोबर खाद बदल देंगी। सरकार भी आपके साथ है। वहीं जल्द ही  भूपेश बघेल जी का कार्यक्रम भी इस क्षेत्र में स्मृति के प्रयास से होने वाला हैं। तिवारी ने कहा कि  सरकार को बने ढाई साल हुए है,आज सरकार हर समस्या  को दूर करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने मंच से अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील  ब्लॉक अध्यक्ष से की। कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारियों के साथ ही गणमान्य नागरिक और सरपंच भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button