रायपुर

Big Breaking: नंदलाल देवांगन बीरगांव के मेयर, 25 मत मिले, बीजेपी का दावा हुआ फेल

रायपुर. बीरगांव नंदलाल देवांगन महापौर निर्वाचित हो चुके हैं. नवनिर्वाचित मेयर नंदलाल देवांगन 25 मत मिले हैं. कांग्रेस के 19 और 6 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दिया है. जबकि बीजेपी का दावा था कि निर्दलीय और कांग्रेस के 6 पार्षद पार्टी के संपर्क में हैं.

बताया जा रहा है कि पार्षदों को बारी-बारी से वोटिंग स्थल पर ले जाया गया. सभी पार्षदों ने 1-1 कर मत डाला. इसके बाद पार्षदों को वापस भेज दिया गया.

Raipur: ये लापरवाही कही पड़ न जाए भारी ! राजधानी में मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाएगा फाइन, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

एकजुटता का संकल्प

बिरगांव नगर निगम चुनाव में विजयी कांग्रेस के सभी पार्षदों, और कांग्रेस को समर्थन देने वाले निर्दलीय पार्षदों ने रायपुर ग्रामीण के विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई दी और एकजुटता का संकल्प लिया। विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बिरगांव महापौर चुनाव में भाजपा का कोई भी षड्यंत्र और लोकतंत्र पर डकैती के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी की बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित है।

Delhi में वीकेंड पर कर्फ्यू, शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार 5 बजे तक रहेगा लागू, ओमिक्रॉन और कोरोना के बीच सख्त पाबंदियों का ऐलान

प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कही ये बात

प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आमजन में बढते भरोसे और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिश्रम से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एकतरफा जनादेश मिला है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों को खंडित कर जनादेश पर डाका डालने का कुत्सित प्रयास कर रही है। बिरगांव की जनता ने अपना स्पष्ट जनादेश कांग्रेस के पक्ष में दिया है और अब 6 पार्षदों के समर्थन के बाद 40 सदस्य बिरगांव नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों की संख्या 25 हो गई। मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस पार्षद पूरी तरह से एकजुट हैं और बिरगांव नगर निगम में कांग्रेस महापौर का निर्वाचित होना सुनिश्चित है।

Related Articles

Back to top button