Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
जिले

Marwahi: दाल व्यापारी का ड्राइवर ही निकला चोर, कार से 5 लाख रुपए की थी उठाईगिरी, आरोपी समेत उसके साथी गिरफ्तार

बिपत सारथी@मरवाही। (Marwahi) दाल व्यापारी के ड्राइवर ने ही अपने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को दिया था अंजाम। बिलासपुर के दाल व्यापारी नवीन थरानी की कार से 5 लाख रुपए की चोरी हुई थी।  प्रार्थी नवीन थरानी पिता चंदरमल थरानी ने गौरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमेशा की तरह जब बिलासपुर से मध्यप्रदेश के जैतहरी अनूपपुर कोतमा गया था। वहां से दाल की वसूली की रकम 5 लाख पेमेंट लेकर वापस बिलासपुर आ रहे थे। उनकी कार में पेट्रोल डलवाने के लिए ड्राइवर मथुरा पेट्रोल पंप गौरेला में कार रोका और व्यापारी वाशरूम चला गया। वापस आया तो देखा कि कार के अंदर बैग में रखे नकदी रकम 5 लाख को बैग सहित कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है।

Crime: पति ने इसलिए पत्नी को मौत के घाट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

(Marwahi) घटना के बाद रकम की खोज में जुट गए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तब जाकर गौरेला थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। गौरेला पुलिस के द्वारा तत्काल पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया और व्यापारी से पूछताछ के बाद उसके ड्राइवर दीप साहू के ऊपर संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया। शुरूआत में तो आनाकनी करने लगा,हालांकि कड़ाई से पूछताछ में पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने ‘छै कोरी, छै आगर तरिया अऊ बूढ़ा नरवा’ पुस्तक का किया विमोचन, 126 ऐतहासिक तालाबों की जानकारी

आरोपियों के पास से लूट की रकम दीप साहू से 2.40 लाख, वहीं रवि के पास से 1.30 लाख, मनीष से 1.10लाख  नगदी एवं चोरी के पैसे से खरीदा गया। 20 हजार रुपए का मोबाइल और व्यापारी का चोरी किया गया बैग एवं खाता बही जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button