Chhattisgarhदेश - विदेश

Kisan Protest: किसान आंदोलन का असर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें हुई प्रभावित, जानिए कौन सी ट्रेन हुई रदद् और डायवर्ट

नई दिल्ली। (Kisan Protest) किसानों के विरोध को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कई ट्रनों को रद्द कर दिया है। क्यों कि पंजाब और हरियाणा के किसान रेलवे स्टेशनों पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द का निर्णय लिया है। (Kisan Protest) वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। वहीं, इसमे वो ट्रेन भी शामिल है, जो कि छत्तीसगढ़ से होकर जाती है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

(Kissan Protest) गौरतलब है कि कल केंद्र सरकार के साथ हुई किसानों की बैठक बेनतीजा साबित हुई। बैठक में किसान संगठनों ने कृषि बिल कानून को समाप्त करने की जिंद पर अड़े रहे।हालांकि, इस दौरान वे उन प्रावधानों को नहीं बता सके, जो सीधे किसान हितों के विरुद्ध हों।  जिसके बाद अब 3 दिसंबर की बैठक पर नजर है।  

देखिए ट्रेनों की सूची ये ट्रेन हुई हैं रद/डायवर्ट

– 09613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस 2 दिसंबर से शुरू होने वाली विशेष ट्रेन की यात्रा रद रहेगी।

– 3 दिसंबर को चलने वाली 09612 अमृतसर-अजमेर स्पेशल ट्रेन भी रद रहेगी।

– 05211 डिब्रूगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस 3 दिसंबर से शुरू होने वाली विशेष ट्रेन रद रहेगी।

– 3 दिसंबर को शुरू होने वाली 05212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी।

– 04998/04997 भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक रद रहेगी।

– 02715 नांदेड़ से 2 दिसंबर से शुरू होने वाली अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली में समाप्त किया जाएगा।

-04650/74 अमृतसर से 2 दिसंबर को शुरू होने वाली जयनगर एक्सप्रेस को अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

– 08215 दुर्ग से जम्मू तवी एक्सप्रेस की शुरुआत 2 दिसंबर को लुधियाना जलंधर कैंट-पठानकोट छावनी के रास्ते से चलाई जाएगी।

-08216 जम्मू तवी से दुर्ग एक्सप्रेस की शुरुआत 4 दिसंबर को पठानकोट कैंट-जालंधर कैंट-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button