
सुकमा: जिले के गोगुंदा इलाके में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. गोलीबारी के दौरान 3 नक्सली घायल हो गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा डीआरजी, दंतेवाड़ा डीआरजी, सीआरपीएफ द्वितीय बटालियन और सीआरपीएफ 111 बटालियन की एक संयुक्त टीम गोगुंडा इलाके में सर्चिंग पर निकली हुई थी. इसी दौरान जंगल में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को घायल किया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए. बताया गया है कि जवान अभी भी जंगल में घायल नक्सलियों को घेरने की तैयारी कर रहे हैं.