Lockdown: एक हफ्ते और बढ़ी लॉकडाउन की बंदिशें, सीएम ने कहा- युद्ध अभी बाकी है

नई दिल्ली। (Lockdown) कोरोना के नए मामले और संक्रमण की दर में कमी जरूर दर्ज की गई है, लेकिन घटती संक्रमण दर के बीच सरकार लॉकडाउन में ढील देने के मूड में नहीं दिख रही है. इसी वजह से केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और आगे बढ़ा दिया. अब 31 मई तक दिल्ली लॉक रहेगा.
सीएम ने कहा कि अगर मामलों के घटने का सिलसिला जारी रहा और हालत सुधरते दिखते हैं तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे. बता दें कि 18 अप्रैल से दिल्ली में शुरू हुआ लॉकडाउन (Lockdown) 24 मई को खत्म होने वाला था, लेकिन उससे पहले सीएम ने इसे एक हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा कर दी है.
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक महीने में दिल्ली के अनुशासन की वजह से कोरोना की लहर कमजोर होती नजर आ रही है. अप्रैल में 36% संक्रमण दर पहुंच गयी थी, आज कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को पिछले 24 घंटे में 1600 केस सामने आए हैं.