देश - विदेश

Lockdown: एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, पहले ज्यादा हुए सख्त नियम, जानिए सीएम ने क्या कहा

नई दिल्ली। (Lockdown) दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब भी बेकाबू हैं, सांसो के लिए लोग घंटों लाइन में इंतजार कर रहे हैं, अ्स्पताल से लेकर श्मशान तक लाइनें लगी है. मुक्ति के लिए लोगों को काफी घंटे इंतजार करना पड़ रहा है. अब केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और आगे बढ़ा दिया है. इसकी जानकारी सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. उन्होंने बताया कि 10 मई को खत्म होने वाला लॉकडाउन(Lockdown)  अब 17 मई की सुबह तक लागू रहेगा. लेकिन इस बार का लॉकडाउन पहले ज्यादा सख्त होगा. (Lockdown) सोमवार से देश की राजधानी में मेट्रो सर्विस को बंद किया जा रहा है. संक्रमण की रफ्तार को काबू में लाने के लिए यह फैसला लिया गया है.

26 अप्रैल के बाद नए मामलों में आयी कमी

सीएम ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन का अच्छा असर देखने को मिल रहा है. 26 अप्रैल के बाद से नए मामलों में धीरे-धीरे कमी भी आने लगी है और पिछले दो-तीन दिन में संक्रमण की दर 35% से घटकर 23% पर आ गई है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का इस्तेमाल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधन को मजबूत करने में किया गया.

ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ी

सीएम ने कहा कि सबसे बड़ी दिक्कत दिल्ली में ऑक्सीजन की आई. आम दिनों में अस्पतालों में ऑक्सीजन की जितनी जरूरत होती है, उससे कई गुना ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने लगी. क्योंकि अब जितने भी मरीज आ रहे हैं, उन सबको ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. पिछले कई दिनों से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों से और केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली में अब ऑक्सीजन की स्थिति काफी सुधर गई है. अब इस तरह की बातें सुनने को नहीं मिलतीं कि इस अस्पताल में दो घंटे की ऑक्सीजन बची है, उस अस्पताल में आधे घंटे की ऑक्सीजन बची है.

Related Articles

Back to top button