राजनीति

Congress पर बरसे नेता प्रतिपक्ष, कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस पर तंज कसते हुए कहा- एक झटके में शराब बंदी नहीं, कितने झटके में बंद करेंगे यह समझ से परे, और क्या कहा…..

रायपुर।  (Congress) नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी सरकार है, तो हिला-हवाला क्यों दिया जा रहा है। 1 तारीख से धान खरीदी की घोषणा सरकार को करनी चाहिए. कौशिक ने तंज कसते हुए कहा कि जशपुर की घटना से कांग्रेस (Congress) की अंतरकलह ज़ाहिर हो रही है। मंत्रियों के दरबार में भी अधिकारियों की मनमानी की शिकायत लेकर कार्यकर्ता पहुंच रह हैं।

कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस पर कौशिक का बयान

कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस को लेकर कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान से यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में हुक्काबार चल रहा है। सीएम केवल निर्देश देते हैं, लेकिन उसका पालन नहीं होता। उनके मंत्री का बयान आया है  कि हम एक झटके में शराब बंदी नही करेंगे, लेकिन कितने झटके में बंद करेंगे यह समझ से परे हैं। जनता को कोंग्रेस ने धोखा दिया है।

सरकार पर कौशिक ने किया कटाक्ष

सरकार पर कौशिक ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हाथी को धान कहाँ खिलाए, कितना खिलाए ऐसा लगता है कि सफेद हाथी धान खा गए। लेमरू प्रोजेक्ट को जल्द घोषित करने की आवश्यकता है।

छत्तीसगढ़ में इस सरकार को छोड़ दें तो कभी साम्प्रदायिक दंगे नही हुए, लेकिन जिस तरह से दबाने कुचलने और धाराएं लगाई जा रही है। इससे डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। (Congress) सरकार को अपनी भाषा बदलनी चाहिए। यह सरकार दंगो के लिए खुद ज़िम्मेदार है।

Related Articles

Back to top button