
संदेश गुप्ता@धमतरी. 24 जुलाई को हरेली तिहार के उपलक्ष्य में हरेली आयोजन समिति के अखाड़ा प्रदर्शन, बैला गाड़ी साज सज्जा,गेड़ी दौड़ ,एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पद्मश्री अनुज शर्मा जी का कार्यक्रम किया जाना था, लेकिन भारी बारिश के चलते सभी कार्यक्रम को हरेली आयोजन समिति के द्वारा स्थगित किया जाता है. आने वाले समय मे हरेली तिहार का आयोजन और भी भव्य रूप से मनाया किया जाएगा
हरेली आयोजन समिति धमतरी